who is the responsible for destruction and wrath ? science or human ??

पहले इंसान आया,
फिर विज्ञान आया
फिर इंसान ने विज्ञान को पहचाना 
फिर इंसान और विज्ञान एक हुए
फिर दोनों ने मिलकर हथियार बनाए

समय बीतता गया 
दुनिया बदलती गई 
प्रेम की जगह हो गई ईर्ष्या ।
विकास तो होता रहा,
पर सहन शक्ति कम होती रही।

कलम की जगह हथियार ने ले ली
विद्यार्थी अब धरने पर बैठने लगे
शाहीन बाग में गोलियां चली
जागरूकता रैली की बजाय
 विरोध की रैलियां होने लगी

जाति धर्म भेदभाव जन्म लेने लगा
सांप्रदायिकता की आग फैलने लगी
अब मानव ही मानव का शत्रु बन गया 
 गोरे लोग काले को मारने लगे
हिंदू मुस्लिम को मारने लगा
 और मुस्लिम हिंदू को

वे हथियार जिनका अविष्कार हुआ था,
अपनी ग्रह पृथ्वी को बचाने के लिए,
अब वो हथियार अपने ही लोगों पर बरसने लगे

इंसानियत रो-रोकर चिल्लाने लगी
अब न किसी को पेड़ बचाने थे 
ना जल संरक्षण का कोई विषय था
हवा दूषित हुई लोग मरने लगे

प्राण वायु अब प्राण लेने लगी
कोरोना जैसे वायरस आ गए 
मनुष्य(बेटा) ने प्रकृति(बाप) के साथ खेला
और प्रकृति ने मनुष्य के साथ ।
तो बाप जीतेगा या बेटा ?

सुनो, हिन्दुओं मुस्लिमों सिक्खों ईसाइयों 
जाति धर्म से पहले तुम सब एक इंसान हो ।

एक लम्बी जंग के बाद सब कुछ खत्म हो जायेगा
और अपनी प्यारी धरती बर्बाद हो जाएगी 

और फिर मर चुकी इंसानियत ये पूछेगी 
इस विनाश का जिम्मेदार कौन था ?

इंसान या विज्ञान ?


             ✍️ सुगन्ध मिश्र
 
https://www.facebook.com/sugandh.mishra.56





Thanks for visit here.


Comments

Post a Comment

Popular Posts