दोस्ती और दिखावा
#_मेरे_सभी_इच्छाधारी_मित्रों_को_समर्पित__________जो_समयानुसार_इंसान_और_सांप_का_रूप_धारण_कर_सकते_हैं_
अरे भाई, अबे भाई ,जरा सुन न भाई...
साथ चाय पीने और दोस्ती में फर्क है भाई,☕🤗
अब स्कूल वाली बात नहीं ये कॉलेज की बात है
यहां सबकी उम्र 18 के पार है मेरे भाई।😎🔥
तू दिल से याद करता है या मिलते ही याद आता हूं
दिन भर बकैती और कभी फोन करने में फर्क है भाई..!
ये तेरा वहम है कि सब तेरी बातों में उलझे है
सबके पास बुद्धि है सब होशियार है भाई.🙂
तू बाते बना रहा या झूठी यारी निभा रहा,
यहां सबको सब कुछ दिखता है आरपार मेरे भाई😒
तो सुन ले ज़रा आज ये "सुगंध" की बात..
बेकार हैं ऐसी यारी , भाई अब छोड़ दे साथ🤨😏😏
अगर अपने ही लोगों से अब तू राजनीति करेगा
अपनी ही राजनीति का हो जाएगा शिकार मेरे भाई


Comments
Post a Comment