Data is love

#डाटा_प्रेम❤️❤️ #the_untold_story_of_a_Data_lover💜

आज डाटा  इतना ज्यादा जरूरी हो गया है कि इसके बिना जीना मुश्किल है....मै खुद बिना आटे के जी सकता हूं पर डाटा के बिना नहीं....😎

👇👇👇👇
अभी कल की घटना है...
पता है क्या हुआ.... मुझे पता नहीं चला, इंस्टाग्राम चलाते चलाते  मेरा डाटा अचानक खत्म हो गया... 😐
मै नीचे से उपर swip कर रहा पर सब बेकार....😬
व्हाट्सएप  मैसेजेस के रिप्लाई नहीं हो रहे थे..ब्राउज़र में दम ही नहीं रहा..... यू टयूब के  वीडियो चलते चलते एकदम थम से गए मानो सब निष्प्राण हो गए और उनके साथ साथ हो रहा था मै भी...😐🙁😞😞
.मै दोपहर की सुनहरी धूप में बैठा था पर फिर भी बदन में अजीब सी सिहरन होने लगी...अब मैं परेशान...।।।😞
डाटा ख़तम हो जाने पर मेरा दिमाग सुन्न हो गया...
चेहरे के भाव बदलने लगे... 😦
आंखे बस वो "1.5 GB used" के आख़िरी mesaage को देख रही थी और मन एकदम हताश ...
मै व्याकुल हो उठा...और अपनी इस परेशानी में मैंने सभी देवताओं को याद करके परेशान कर डाला..😬
मुझे लगा जैसे सब कुछ ख़तम हो गया हो... और मैंने मन ही मन ध्यान किया सबसे सस्ती डाटा कंपनी के बारे में...लेकिन मेरी निराशा और भी ज्यादा तब बढ गई जब याद आया कि वो डाटा प्लान अब 599 का हो गया .. मन में कंपनी के लिए गाली आ रही थी जो बाहर निकलते निकलते रह गई.🤐🤐🤐.... 599 rs तो पूरा  था नहीं मेरे पास..🙄.हताश होकर मै चुपचाप बैठ गया ....घर  के सभी लोग थे पर अब मुझे सबके साथ होकर भी एकदम अकेला महसूस हो रहा था .....😓😥😢

और तभी मुझ पर कृपा बरसी,... 🙏
और एकाएक कहीं से डाटा दान करने वाली बहन शालू आ पहुंची ......उसने मुस्कुराते हुए हॉटस्पॉट पर अपने डाटे से मुझे जोड़ा...तो मेरी बंद होती सांसे फिर से चलनी शुरू हुई...ऐसा लगा मानो किसी ने सूखे कुम्हलाते पौधों पर पानी डाल दिया हो....शायद यही डाटा प्रेम ..❤️💜


याद होगा...कुछ दिन पहले 1GB डाटा एक महीने तक चलाते थे और आज 1.5 GB में रोज़ कम पड़ जा रहा और आज हमारे लिए वो किसी भगवान से कम नहीं...जो हमे hotspot में से प्राण रूपी डाटा दे..... 😁😁🙏🤗


आज हवा पानी के बदले हम डाटा पी रहें है.....हमारी सांसे हवा पर नहीं डाटे के स्पीड पर निर्भर है... आज का इंसान डाटा पी रहा है, खा रहा है  पहन रहा है,😐😬


वह सुबह उठते ही डाटे से फेस वास करता है 😂😂😂और रात को अपने से चिपकाए अपनी आभासी दुनिया में जीभर के गुजरता है ❤️😍और जब बच जाए गलती से तो अफसोस होता है कि आज ख़तम नहीं हुआ...हम daily का डाटा ख़तम करना अपना कर्तव्य समझते है  😂😎और ये जिम्मेदारी तो पूरी लगन से निभाते है चाहे कुछ हो या न हो...😎


सच तो ये है कि डाटा ने आज सबको पगला दिया है और हो भी क्यों न ...प्रेम में इंसान पागल तो होता ही है अब वो चाहे डाटा प्रेम हो देश प्रेम हो या कुछ और...🖤

यार ! जिनकी टांगे नहीं है आज वो भी डॉट के स्पीड की टांगों पर दौड़कर दुनिया घूमना चाहते है... 🤙डाटा का न कोई धर्म है न कोई जाति...aधर्म निरपेक्ष है डाटा ...!🤗

आज डाटा ही जीवन है.... जीवन का आधार प्रेम है और  यही सच्चा है 🤙डाटा प्रेम !❤️🖤




याद होगा...कुछ दिन पहले 1GB डाटा एक महीने तक चलाते थे और आज 1.5 GB में रोज़ कम पड़ जा रहा और आज हमारे लिए वो किसी भगवान से कम नहीं...जो हमे hotspot में से प्राण रूपी डाटा दे..... 😁😁🙏🤗

आज हवा पानी के बदले हम डाटा पी रहें है.....हमारी सांसे हवा पर नहीं डाटे के स्पीड पर निर्भर है... आज का इंसान डाटा पी रहा है, खा रहा है  पहन रहा है,😐😬

वह सुबह उठते ही डाटे से फेस वास करता है 😂😂😂और रात को अपने से चिपकाए अपनी आभासी दुनिया में जीभर के गुजरता है ❤️😍और जब बच जाए गलती से तो अफसोस होता है कि आज ख़तम नहीं हुआ...हम daily का डाटा ख़तम करना अपना कर्तव्य समझते है  😂😎और ये जिम्मेदारी तो पूरी लगन से निभाते है चाहे कुछ हो या न हो...😎

सच तो ये है कि डाटा ने आज सबको पगला दिया है और हो भी क्यों न ...प्रेम में इंसान पागल तो होता ही है अब वो चाहे डाटा प्रेम हो देश प्रेम हो या कुछ और...🖤
यार ! जिनकी टांगे नहीं है आज वो भी डॉट के स्पीड की टांगों पर दौड़कर दुनिया घूमना चाहते है... 🤙डाटा का न कोई धर्म है न कोई जाति...aधर्म निरपेक्ष है डाटा ...!🤗
आज डाटा ही जीवन है.... जीवन का आधार प्रेम है और  यही सच्चा है 🤙डाटा प्रेम !❤️🖤

Comments

Popular Posts