मन का दिन
बिताना चाहता हूँ ...
सिर्फ एक दिन...😌 ☝
खुद के लिये....
जिस दिन न कोई जिम्मेदारी हो, 🤷🏻♂
न कोई कर्त्तव्य...🙃
न खुद की फ़िक्र हो
न कॉलेज का अवलोकन.. 👉🏤❌😝
बस रहूं मैं ,
मेरे पल ..और
मेरा ये उलझा मन... ❣
एक कप चाय से
हो मेरे दिन की शुरुआत..
न उम्मीदे कुछ पाने की हो
न हो मन मे कोई जज्बात... ।। ☕❣🙂🙃
भूल गया जो जिंदगी जीना
उसे फिर से मैं याद करु...
जो भी खोया या जो पाया हो
अब फिर से शुरुआत करु..।। 😇 ⭐⭐ ✔
उलझा रहू बस अपने में ही
न कोई हो आस पास...
जी लू मन भर उस दिन को
जो बस मेरा हो सिर्फ खास..।। 😍🤩🤩
मस्त मगन होकर मैं सुनूँ
कुछ गानो को मस्ती में,
जैसे तितलिया उड़ रही हो
फूलों की एक बस्ती में..।। 😍🎶 🦋 🦋
मन भर घूमू, 🚶🏻
मन का खाऊं😋
न हो और किसी का ख्याल...🤷🏻♂
भुला दू आज कल की फ़िक्र
न किसी से हो कोई सवाल.. ।। 🙌🤷🏻♂😁😶
शाम हुए दोस्तों से गपशप 😆
और पानीपूरी खाऊं... 😋😋
सारी दोस्ती, दुशमनी, बाते..
उस दिन सब कुछ भूल जाऊँ ।। 😊☺👭👬👫
मस्त हवा संग बाते करु,
खुली सड़क पर यू ही चलू .....🚶🏻
कही अकेले शाम को बैठूं....👉🧘♂️🧘♂️
अपने सपनों को याद करूँ..... ।। ☄🤔
काश!
मिले वो लम्हे मुझको...
काश मिले एक ऐसा दिन.....😍😍


Comments
Post a Comment