कोई आए और बचाए इनको
#stop_corona #stay_home
लगता है दीयों की रोशनी बुझ रही है,
कोई आग से कह दो कि जलाए इनको ।
आज दुनिया पूरी लाचार हुई बैठी है
कोई आए और रास्ता दिखाए इनको,
शहर आज तरस रहे है सांसों के लिए,
गमगीन है इंसा, कौन सांस दिलाए इनको ।
दुनिया में हर तरफ corona का रोना है
सब बेबस है यहां, अब कौन हंसाए इनको ।
वो भूख़ से तड़प रहे है हिन्दू और मुस्लिम,
अब कोई गीता और क़ुरान न सुनाए इनको
हां, दुनिया की खूबसूरती छिन गई अब,
कोई खुदा से कहो कि फिर से बनाए इनको
राम और अल्लाह भी होंगे वाकिफ इस खबर से ,
तो अब वही आ जाए और आ के बचाए इनको
- sugandh mishra


Comments
Post a Comment